Read in Hindi
Read in English
आज Hindi के इस C/C++ programming language tutorial को आगे बढ़ाते हुए हम if else के कुछ और example देखते हैं.
अगले topic में हम switch case statement के बारे में जानेंगे.
- सबसे basic example.
#include <stdio.h> int main() { int percent = 45; if(percent >= 33) { printf("Congrats!! You passed.\n"); } else { printf("Sorry.! you failed\n"); } scanf("%s"); return 1; }
ऊपर दिए गए example में percent की value change कर करके program को run करके देखें. सबसे पहले यह check करेगा कि percent की value 33 के बराबर या ज्यादा है [if(percent >= 33)] अगर ऐसा है तो screen पर print होगा
Congrats!! You passed.
अन्यथा print होगा (else)
Sorry.! you failed
- यह जरूरी नहीं कि हमें { } के अंदर कुछ लिखना ही पड़े, हम इसे खाली भी छोड़ सकते हैं. इस example में हम गाड़ी की speed लेंगे और अगर यह 60 से ज्यादा है तो warning print करेंगे अन्यथा कुछ नहीं करेंगे.
#include <stdio.h> int main() { int speed = 65; if(speed > 60) { printf("Warning: Speed is in danger zone.\n"); } else { } scanf("%s"); return 1; }
इसमें speed की value बदल बदलकर program run करे और देखे क्या print होता है. अगर speed 60 या इससे कम है तो कुछ print नहीं होगा. इस program को हम इस प्रकार से भी लिख सकते हैं.
#include <stdio.h> int main() { int speed = 65; if(speed > 60) { printf("Warning: Speed is in danger zone.\n"); } scanf("%s"); return 1; }
else वाले भाग में अगर हम कुछ नहीं चाहते हो तो else लिखना जरूरी नहीं है जैसा कि ऊपर program में दिखाया गया है.
अगले topic में हम switch case statement के बारे में जानेंगे.