बहुत से लोगो को यह जानने की इच्छा है कि हिंदी में कैसे लिखते हैं. उनके लिए पेश है हिंदी में type करने के कुछ तरीके जिनके लिए गूगल को धन्यवाद.
online method (बिना कुछ install किये सीधे internet से)
1. पहला तरीका
इस लिंक पर क्लिक करे. अब सामान्य तरीके से ही वहाँ लिखना शुरू कर दें. जैसे कि आपको लिखना है नमस्कार, तो वहां type करे namaskar. जैसे ही आप space key दबाएंगे, वह अपने आप हिंदी में बदल जायेगा. अगर आपको लिखना है भरत, तो इसके लिए अगर आप type करे bharat तो वह भारत में बदल जायेगा. अब भारत के ऊपर क्लिक करेंगे तो कुछ option आ जायेंगे, उनमे से भरत को select कर लें. क्लिक करने के अलावा backspace 2 बार दबा सकते हैं, backspace दबाने से लिखा हुआ तुरंत मिटेगा नहीं परन्तु मिटने से पहले एक बार वो सारे option दिखायेगा जिनमे से एक भरत भी होगा. उसे select करें. लिखने के बाद उसे copy-paste की सहायता से कहीं और copy कर सकते हैं.
2. दूसरा तरीका
[अ Type in Hindi]
ऊपर दी गयी link पर right click करे.
-अगर आपका browser Internet Explorer है तो Add to Favourites पर क्लिक करें. अगर yes no पूछे तो yes कर दे और फिर add पर क्लिक कर दे.
-अगर आपका browser Firefox है तो Bookmark this link पर क्लिक करे और उसके बाद save कर दें.
अब जहाँ भी आपको हिंदी में लिखना हो वहां क्लिक करें और
- Internet explorer के लिए ऊपर दी गयी menu में Favourite पर क्लिक करे उसके बाद [अ Type in Hindi] पर और लिखना start कर दें.
- Firefox के लिए ऊपर दी गयी menu में Bookmarks पर क्लिक करे उसके बाद [अ Type in Hindi] पर और लिखना start कर दें.
अगर जो आप लिखना चाहते हैं वो नहीं लिख पा रहा हो तो ऊपर वाला तरीका पढ़ लें वो यहाँ भी काम आ सकता है.
offline method (Windows के लिए)
इस पर क्लिक करें और सॉफ्टवेर download करके install कर लें. अब आपके computer में नीचे की पट्टी में दाये ओर language bar आ जायेगा जिसमे HI या EN लिखा होगा. जब भी आपको कहीं हिंदी लिखना हो तो नीचे HI या EN पर क्लिक करें और HI select करें और लिखना शुरू कर दें. जब आप लिखना शुरू करेंगे तो लिखने समय वह आपको options दिखता रहेगा उनमे से कोई भी option select करने के लिए या तो उस पर क्लिक करें या फिर जिस number वाला option select करना हो Ctrl button वो number वाला बटन एक साथ दबाएँ.
References 1. http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/docs/help_hi.html
2. http://www.google.com/ime/transliteration/help.html