Read in Hindi
Read in English

Array and pointer

आज Hindi के इस C/C++ programming language tutorial को आगे बढ़ाते हुए हम array को pointer के तरीके से जानेंगे.
हम नीचे दिए गए तरीके से array define करते हैं.
int A[10];
A[0] = 0; A[1] = 10; A[2] = 20; ...
इसमें A एक pointer ही होता है. A में array के पहली position वाले int का address store रहता है. A पहली position वाले int का address है, इसलिए A+1 दूसरी position वाले int का address हो जायेगा, A+2 तीसरी position वाले int का...
चूंकि A address है इसलिए *A का मान 0 आएगा(ऊपर A[0] = 0 है), *(A+1) का मान 10 आएगा, *(A+2) का मान 20 आएगा. ध्यान दे कि *(A)+1 और *(A+1) एक ही नहीं हैं. *(A)+1 का मतलब है A में जहाँ का address है उस position पर stored value पर 1 जोड़ना, जबकि *(A+1) का मतलब है A में जहाँ का address है उस position एक आगे वाली position पर stored value. इस तरह हमारे पास किसी array के किसी position(index) पर value को access करने के दो तरीके हैं. A[n] और *(A+n)
इसका एक example देखते हैं.
#include <stdio.h>

int main() {
  int A[] = {1,2,3,4};
  printf("[%d, %d, %d, %d]\n",A[0], A[1], A[2], A[3]);

  *A = 10;
  *(A+1) = 20;
  *(A+2) = 30;
  *(A+3) = 40;
  printf("[%d, %d, %d, %d]\n",A[0], A[1], A[2], A[3]);

  A[0] = 0; A[1] = 2; A[2] = 4; A[3] = 6;
  printf("[%d, %d, %d, %d]\n", *A, *(A+1), *(A+2), *(A+3));

  scanf("%d", A);
  return 0;
}
इसको run करके output का अध्ययन करें.
chat-icon
0