C/C++ के बाद आइये हम Java Programming Language के बारे जानते है, जिस तरह C Language दुनिया की सबसे पुरानी कंप्यूटर की भाषा है, उसी तरह से आज के आधुनिक युग में Java का अपना स्थान है, जावा कई मायनो में C/C++ से अलग है, लेकिन अगर आपने C/C++ अच्छे ढंग से सीखी हुई है, तो आपको Java सीखने में ज्यादा कठिनाई नही होगी, परन्तु आपको ये tutorial इस तरह से पढाया जायेगा कि बिना कोई Computer Language जाने भी आप Java को बड़ी आसानी से सीख पाएंगे.
Java Language क्या है ?
Java Language एक प्रकार की general-purpose कंप्यूटर Programming Language है, इसके साथ-2 Java “platform-independent” Language है, यानि Java Language में लिखे गये Program हम किसी भी Operating System(OS) के ऊपर रन कर सकते है, “platform-independent” को अब दूसरे प्रकार से समझते है, C/C++ के Program को Windows Operating System में Run करने के लिये code को windows के लिए लिखा गया Compile करना पड़ेगा. किसी और OS के लिए हर बार अलग अलग compile करना पड़ेगा. परन्तु Java में लिखे Program को हम एक बार compile करके किसी भी Operating System या मशीन में Run कर सकते है.
आइये अब Java के उपयोग को समझते है.
Java आधुनिक युग की बहुत महत्वपूर्ण Computer Language है, Android के अधिकांशतः एप्लीकेशन Java में लिखे जाते है, इसके साथ-2 Gmail, Linkdin, Amazon जैसे बड़े-2 Server भी Java में लिखे गए है,
डेस्कटॉप एप्लीकेशन Eclipse भी Java में लिखी गयी है |