पिछले टॉपिक में हमने Java  के बारे में समझा, कि Java किस तरह से C/C++  से अलग है,
(Java Introduction पढने के लिए क्लिक करे)
आज हम Java के Installation  के बारे में समझते है.
Windows में Java  Install  करने के लिए आपको सबसे पहले JDK-7  का सेटअप डाउनलोड करना होगा,
(JDK-7 डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे- https://en.softonic.com/s/java-jdk-7)
अपने सिस्टम के अनुसार 32-bit/64-bit चुने
JDK-7 को Install  करे(Install करने की प्रक्रिया बेहद आसान है.), JDK-7 इनस्टॉल करने के बाद आपको drJava  को डाउनलोड करना होगा और  इनस्टॉल करना होगा.
drJava इनस्टॉल करने के बाद आपको इस तरह की एक विंडो खुल कर सामने आएगी.

DrJava कम्पाइलर के साथ-2 एडिटर भी है, जिसमें Java  के Program को लिख कर एडिट भी कर सकते है, और प्रोग्राम Run करना और Execute करने का काम भी DrJava में किया जाता है|
यदि आप Java के प्रोग्राम को ऑनलाइन चलाना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे-( https://ideone.com/ )
ध्यान रहे किसी program को रन करने से पहले compile करना आवश्यक होता है. अगर आपने program modify किया है तो उसे फिर से compile करना होगा.
अगले टॉपिक में Java के पहले प्रोग्राम को समझेंगे |




C/C++  के बाद आइये हम Java Programming Language के बारे जानते है, जिस तरह C Language दुनिया की सबसे पुरानी कंप्यूटर की भाषा है, उसी तरह से आज के आधुनिक युग में Java का अपना स्थान है, जावा कई मायनो में C/C++  से अलग है, लेकिन अगर आपने C/C++ अच्छे ढंग से सीखी हुई है, तो आपको Java सीखने में ज्यादा कठिनाई नही होगी, परन्तु आपको ये tutorial इस तरह से पढाया जायेगा कि बिना कोई Computer Language जाने भी आप Java  को बड़ी आसानी से सीख पाएंगे.
Java Language क्या है ?
Java Language एक प्रकार की general-purpose कंप्यूटर Programming Language है, इसके साथ-2 Java “platform-independent” Language है, यानि Java Language में लिखे गये Program हम किसी भी Operating System(OS) के ऊपर रन कर सकते है, “platform-independent” को अब दूसरे प्रकार से समझते है, C/C++ के  Program को Windows Operating System में Run करने के लिये code को windows के लिए लिखा गया Compile करना पड़ेगा. किसी और OS के लिए हर बार अलग अलग compile करना पड़ेगा. परन्तु Java में लिखे Program को हम एक बार compile करके किसी भी Operating System या मशीन में Run कर सकते है.
आइये अब  Java के उपयोग को समझते है.
Java आधुनिक युग की बहुत महत्वपूर्ण Computer Language है, Android के अधिकांशतः एप्लीकेशन Java  में लिखे जाते है, इसके साथ-2 Gmail, Linkdin, Amazon जैसे बड़े-2 Server भी Java में लिखे गए है,

डेस्कटॉप एप्लीकेशन Eclipse भी Java में लिखी गयी है |